ChhattisgarhRegion

चुनाव और आमजनों के हितों के लिए पटवारियों ने किया हड़ताल खत्म

Share


रायपुर। लंबे समय से हड़ताल पर रहने वाले पटवारियों ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही आमजनों को हो रही परेशानियों को देखते हुए हड़ताल को खत्म कर दिया है। पटवारी ऑनलाइन और नेट भत्ता की मांग को लेकर ऑनलाइन कार्यों के खिलाफ हड़ताल पर 16 दिसंबर से हड़ताल पर थे।
पटवारियों का कहना था कि जब तक ऑनलाइन कार्यों के लिए भत्ता नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा और हर सोमवार को काला कपड़ा और बाकी दिन काला फीता लगाकर काम कर रहे थे लेकिन ऑनलाइन कार्यों का विरोध जारी रखा था। यही कारण था कि काम भी प्रभावित हो रहा था लेकिन अब पटवारी पहले की तरह काम करेंगे। इससे आमजनों को होने वाली समस्या अब दूर हो जाएगी। राजस्व पटवारी संघ ने खुद हड़ताल को स्थगित कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button