ChhattisgarhCrime

पटवारी ने खाता दुरुस्त करने मांगे घूस, एसीबी ने पकड़ा

Share

जांजगीर-चांपा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज जांजगीर-चांपा जिले के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुतपुरा और धाराशिव गांव के प्रभारी पटवारी बाल मुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा।
पटवारी खाता दुरुस्त करने के लिए बीस हज़ार रुपए की मांग की थी। जांजगीर पुरानी बस्ती के रहने वाले सत्येंद्र कुमार राठौर ने एंटी करप्शन ब्यूरो से पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी। प्रार्थी सत्येंद्र कुमार राठौर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पुश्तैनी 4 एकड़ से अधिक जमीन पुटपुरा गांव में है, जिसका खाता बनवाने के लिए अपनी बहनों का हक छोड़ आवेदन पेश कर अपने नाम कराने के लिए डेढ़ साल से पटवारी का चक्कर काट रहा था और पटवारी उसे घुमाता रहा। काम नहीं करने से परेशान होकर एसीबी से शिकायत की। सत्येंद्र राठौर की शिकायत की पुष्टि करने के बाद रेड की गई। आज दोपहर 12 बजे सत्येंद्र राठौर पटवारी कार्यालय पहुंचकर पटवारी बाल मुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये दिए। पटवारी द्वारा घूस की राशि लेने के बाद एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी के पास से केमिकल लगे नोट बरामद किए।
एसीबी थाना प्रभारी योगेश कुमार राठौर ने बताया कि आरोपी पटवारी बाल मुकुंद राठौर को हिरासत में ले लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button