ChhattisgarhCrimeRegion

आठ हजार का रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Share


बलरामपुर। सीमांकन के लिए दस हजार रुपए की मांग करने वाले पटवारी हेमंत कुजूर को एसीबी ने आठ हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
परसडीहा जनपद पंचायत वाड्रफनगर के रहने वाले राजेश पटेल ने भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। पटवारी हेमंत कुजूर ने सीमांकन करने के बदले पटेल से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जिस पर उसने दो हजार रुपये पटवरी को दिया और आठ हजार रुपये काम होने के बाद देने की बात कही। लेकिन पटवरी के बार-बार दबाव बनाने क बाद राजेश ने इसकी शिकायत एनटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की। इसके बाद एसीबी की टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से रंगे हुए आठ हजार रुपये राजेश को दिए और जैसे ही उसने पटवरी को यह रुपये दिए एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button