ChhattisgarhRegion

पाटन का अटल संकल्प पत्र हुआ जारी, विकसित पाटन के ध्येय के साथ सभी वर्गो का स्वर्णिम हित शामिल

Share

पाटन। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी होने के बाद आज नगर पंचायत पाटन चुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी पाटन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, चुनाव प्रभारी दिलीप साहू, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले, मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन कृष्णा भाले,भवन देवांगन, मेहत्तर वर्मा, प्रकाश बिजौरा, नारद सेन, सागर सोनी, चंद्र प्रकाश मंडले,किरण मिश्र पार्षद प्रत्याशीयों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाटन अटल संकल्प पत्र नगरीय निकाय चुनाव 2025 जारी किया है। घोषणा पत्र में केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ दुर्ग सांसद के नाम को घोषणा के पूर्ण करने के उद्देश्य के साथ लिखा गया है। मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन, विजय पर विश्वास, निक्की का वादा, होगा पूरा सारा का वर्णन किया गया है। माँ भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी को वंदन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो का चित्रण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा ने कहा है कि पाटन के अटल संकल्प पत्र में पाटन के सभी वर्गो एवं क्षेत्रों को समाहित किया गया है। यह अटल संकल्प पत्र पाटन नगर पंचायत में विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा। भाजपा के ध्येय “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” को पूरा कर रहा है। घोषणा पत्र में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सड़क, नाली, मुलभुत सुविधा, कृषि एवं किसान कल्याण, रोजगार एवं स्वरोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, नारी शक्ति को समर्पित “मातृदेवो भव:” के शीर्षक के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर घोषणाएं हमने किया है। जिसका अक्षरश: पालन किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी घोषणा पत्र कि बिंदुवार जानकारी दी। हमने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को वादा किया है कि भाजपा का नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष केवल कार्यालय बस में नहीं बैठेगा वो जनता के बीच जाकर काम करेगा। खोरपा, अखरा, अटारी और पाटन के अलग-अलग चौक में अध्यक्ष जनता के बीच बैठकर उनकी समस्या का समाधान करेगा। घोषणा पत्र में महिला, किसान, युवा, व्यापारी, पत्रकार, स्वस्थ सेवा, रोजगार, स्वरोजगार सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

@ पाटन, अखरा, अटारी, खोरपा के रुके हुए जमीन के पट्टे को शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

@ महीने के 15 और 30 तारिक को “तुंहर समस्या, हमर समाधान” के तहत नगर पंचायत स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां शिविर में सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर समास्या का त्वरित समाधान करेंगे।

@ प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा।

@ श्रमिकों को सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए श्रमिक कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

@ नगर पंचायत की सभी सूचनाएं एवं योजनाओं की जानकारी वाहट्सएप्प के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाए जाएगी।

@ निषाद / ढीमर, देवार, पारधी, सेन समाज सहित सभी समाजो के लिए भवन निर्माण व निर्मित सामाजिक भवनों का विस्तार करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

@ नगर पंचायत अध्यक्ष तुंहर द्वार के तहत अध्यक्ष सोमवार-पाटन (अलग-अलग चौक), मंगलवार – अखरा, बुधवार – अटारी और शुक्रवार को खोरपा में स्वयं पहुंचकर जनता की समस्या का समाधान करेंगे।

@ महातारी वंदन योजना के बचे हुए हितग्राहीयों का फॉर्म जमा कर योजना का लाभ दिलाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

@ नगर के सभी व्यापारीक केंद्रों पर व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

@ पाटन नगर के वार्डो का नामकरण पाटन नगर के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं चौको का नाम सभी समाजो के महान विभूतियों के नाम पर किया जाएगा।

पाटन नगर के पत्रकार एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे क्षेत्र के पत्रकारों को प्रतिवर्ष 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक

@ पाटन नगर के सभी समाज के सामाजिक कार्यक्रमों में पानी व्यवस्था के लिए नि:शुल्क टैंकर प्रदाय किया जाएगा।

@ पाटन नगर के सभी समाज के सामाजिक आयोजनों के लिए “समाज गंगा सहयोग” के तहत विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

@ ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 11 में भगवान परशुराम एवं पटेल पारा में मां शाकम्भरी की प्रतिमा स्थापना किया जाएगा।

@ यादव समाज के भाइयों को दीपावली में वेशभूषा एवं ठाकुर समाज के बहनों को गौरा-गौरी पूजन के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा।

@ बच्चों एवं नई युवा पीढ़ियों को अध्यात्म, संस्कार एवं धर्म से जोड़ने के लिए समय-समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

@ सभी पराम्परिक त्यौहारों को हर्षोल्लास और एकता के साथ मनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर सम्पादित करुंगा।

@ परम्परागत व्यवसाय ((सेन, लोहार, धोबी एवं अन्य) से जुड़े सभी समाज के व्यवसायीओं को किट प्रदान किया जाएगा।

सड़क, नाली एवं मुलभुत सुविधा

@ पाटन, खोरपा, अटारी एवं अखरा के बचे हुए क्षेत्रों में सीसी रोड, पेवर ब्लाक एवं नाली निर्माण कराया जाएगा।

@ नगर पंचायत पाटन के सभी वार्डो में नल से सुबह-शाम पानी की उचित एवं नियमित व्यवस्था किया जाएगा।

@ वार्ड क्रमांक 6 बाबू बगीचा में पाइपलाइन का विस्तार कर पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

@ वार्ड क्रमांक 8 अशोक टेलर्स के सामने से बेल्हारी पारा अटारी को जोड़कर सुगम रास्ता तैयार किया जाएगा।

@ महामाया पारा वार्ड क्रमांक 12 में भुखन पटेल के घर से खूबचंद बघेल कम्युनिटी हॉल को पक्के रोड के माध्यम से जोड़ा जाएगा.।

@ नाली एवं रोड की नियमित साफ सफाई के साथ-साथ गलियों में प्रकाश (लाइट) की निरंतर व्यवस्था किया जाएगा।

नगर पंचायत पाटन के अंतर्गत आने वाले तालाबों का सौंदर्यीकरण कर पचरी निर्माण कराया जाएगा।

कृषि एवं किसान कल्याण –

@ किसानों को सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पानी की व्यवस्था प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

@ किसानों के फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए गौठान में पशुओं को रखने के लिए सुव्यवास्थित किया जाएगा।

@ किसानों की आय बढ़ाने एवं उन्नत फसल व तकनिकों की जानकारी प्रदान करने के लिए कृषि विशेषज्ञो द्वारा कृषक संगोष्ठी व चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार एवं स्वरोजगार

@ पुराना बस स्टैंड के पास अधूरे निर्मित दुकानों का निर्माण कर स्वरोजगार के लिए आबंटन करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

@ पुराना बाजार एवं फुटकर व्यापारियों के लिए निर्मित व्यासायिक परिसर का शीघ्र आबंटन कराने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

@ स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, माइक्रोलोन सहित विभिन्न लोन की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर लाभ प्रदान किया जाएगा।

@ GST, आयकर, ई कॉमर्स एवं सोशल मीडिया व नवीन तकनीक के माध्यम से व्यापार-व्यावसाय बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य

@ सेंट्रल एवं नालंदा लाइब्रेरी के तर्ज पर CGPSC, VYPAM एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा।

@ “डॉक्टर तुंहर द्वार योजना” के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टर द्वारा घर पहुंच कर मरीज का नि:शुल्क स्वास्थ्य का जांच किया जाएगा।

@ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट की जानकारी प्रतिदिन मोबाईल के माध्यम से दी जाएगी, जिससे आप सभी अपनी ईलाज अपने मोहल्ले में करा सकते है।

@ प्रतिवर्ष पाटन नगर के युवाओं का कॉम्पीटिशन परीक्षा आयोजीत कर TOP 10 के बच्चों को नि:शुल्क PSC एवं VYPAM की कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।

@ प्रतिवर्ष युवा कैरियर गाईडेंस, कैरियर काउंसलिंग, सिलाई, पार्लर सहित विभिन्न प्रशिक्षण का नि:शुल्क आयोजन किया जाएगा।

नगर के सभी व्यापारीक केंद्रों पर व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

@ परम्परागत व्यवसाय से जुड़े सभी समाज के व्यवसायीओं को किट प्रदान किया जाएगा।

नगर पंचायत पाटन के अंतर्गत आने वाले तालाबों का सौंदर्यीकरण कर पचरी निर्माण कराया जाएगा।

नारी शक्ति को समर्पित “मातृदेवो भव:”

@ महतारी वंदन योजनाके बचे हुए हितग्राहियों का फॉर्म जमा कर योजना का लाभ दिलाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।
@ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूहों का गठन कर नि:शुल्क सिलाई-बुनाई, पार्लर, केक मेकिंग सहित विभिन्न गृह उद्योगो से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

@ महिलाओं के नाम पर दर्ज सम्पतियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छुट प्रदान की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button