यात्रीगण कृपया ध्यान दें 11-12 को 519 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

मुंबई । मायानगरी जाने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम रेलवे ने बताया है कि माहिम क्रीक ब्रिज की री-गर्डरिंग के कारण 11-12 अप्रैल को कुल 519 ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे 11-12 अप्रैल और 12-13 अप्रैल की रात पुल की मरम्मत का काम होगा। यहीं कारण है कि कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। माहिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल की री-गर्डरिंग के कारण कई लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित होंगी। बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 11 और 12 अप्रैल की रात का ब्लॉक साढ़े नौ घंटे का होगा।
पहला ब्लॉक 11 अप्रैल को रात 11 बजे से 12 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे तक होगा। वहीं, दूसरा ब्लॉक 12 अप्रैल को रात 11:30 बजे से 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे तक का होगा। इस दौरान मुंबई में ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी। तेज गति से चलने वाली ट्रेनों और धीमी लाइनों के लिए ब्लॉक का समय अलग-अलग होगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, “काम के दौरान, कुछ लोकल सेवाओं के साथ-साथ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।”
