National

ट्रेन में आग की अफवाह पर कूदे यात्री, मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन की मौत

Share

झारखंड के लातेहार जिले के जिले के कुमंडीह स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने की अफवाह पर कई यात्री टेन से कूद गए। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सासाराम – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के कुमंडीह स्टेशन पहुंचने पर किसी ने ट्रेन की इंजन में आग लगने की अफवाह फैला दी। जिससे अफरातफरी के बीच कुछ लोग ट्रेन से कूद गये। इस दौरान विपरीत दिशा से आते एक मालगाड़ी ने कुछ यात्रियों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला और दो पुरूष की मौत की जानकारी मिल रही है।

हालांकि एक बच्चे के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। जिसे उपचार के लिए ले जाया गया है। घायलों की संख्या को लेकर पुख्ता तौर पर कुछ साफ नहीं हो सका है। जबकि.हताहत होनेवालों की संख्या बढ़ भी सकती है। खबर लिखे जाने तक रेल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटी रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button