यात्रियों को मिली खुशियों की सौगात, ट्रैन इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा हुई शुरू

रायपुर। राजधानी रायपुर और जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रैन इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की आज रायपुर जंक्शन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद व मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई रेल सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का प्रदेश की तीन करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि बीते एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुणा बढ़ गया है। 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ 69 सौ करोड़ रुपए का है। बीते एक दशक में 47 हजार 447 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं चल रही है उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ में निर्मित 32 रेलवे स्टेशनों का 1680 करोड़ रुपए रेल मंत्रालय से मिला है। प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। उन्हें विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। रायपुर से जबलपुर जाने के लिए पहले एक ही रेल उपलब्ध थी, लेकिन अब इस नई सौगात से दूसरी सेवा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है। इससे डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।







