ChhattisgarhRegion
22 नवंबर तक किरंदुल नहीं जाएगी पैसेंजर

जगदलपुर । रेल प्रबंधन विशाखापटनम ने जानकारी दी है कि विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर आगामी 22 नवंबर तक किरंदुल नहीं जाएगी, यह ट्रेन दंतेवाड़ा से लौट आएगी । बताया गया कि वापसी में 23 नवंबर तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से विशाखापत्तनम के लिए प्रस्थान करेगी । लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे इन परिवर्तनों पर ध्यान दें। इस असुविधा के लिए हम अत्यंत खेद व्यक्त करते हैं।







