ChhattisgarhRegion

दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 19 दिनों तक यात्री रेल सेवा रहेगी बाधित

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 9 से 27 फरवरी तक रेल (यात्री) सेवा प्रभावित रहेगी। भांसी और बचेली रेललाइन के समेली घाट सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 19 दिनों तक रेल सेवा बाधित रहेगी।
इस दौरान किरंदुल जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनों किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58501-58501) और किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18513-18514) का परिचालन दंतेवाड़ा तक किया जाएगा, जबकि मालगाडिय़ों का परिचालन पहले की तरह ही जारी रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल से ओडि़शा के जैपुर स्टेशन के बीच 219 किलोमीटर और दंतेवाड़ा जिले में कमलूर से बचेली के बीच लगभग 20 किलोमीटर रेललाइन में दोहरीकरण का काम बाकी है। इस सेक्शन में बचेली से किरंदुल के बीच 9.48 किलोमीटर की दोहरी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का बचेली-किरंदुल के बीच नई लाइन की जांच के लिए 27 फरवरी को प्रवास प्रस्तावित है। इसके पहले इन दोनों स्टेशनों के बीच – नान इंटरलाकिंग का काम पूरा किया जाएगा। यात्री सुरक्षा की दृष्टिकोंण से दोनों यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा में रद्द कर वहीं से विशाखापत्तनम के बीच चलाने का प्रस्ताव रेल प्रशासन मंडल ने किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button