Crime

रेल के मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट में यात्री को भारी पड़ा इलेक्ट्रिक केतली लगाना, गिरफ्तार

Share

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बाच कई तरह के अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आती है जिसे सुन और देखकर लोगों के होश उड़ जाते है. ऐसी ही एक खबर गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आई है. जहां एक युवक ने पैंट्री कार से गर्म पानी मांगा. लेकिन गर्म पानी नहीं मिला. जिसके बाद युवक ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आसपास के सीटों पर बैठे लोग और पैंट्री कार के कर्मी भी देखकर दंग रह गए.

दरअसल, महाबोधि एक्सप्रेस (रेल नंबर- 12397) के एम-2 कोट में एक 70 साल की महिला यात्री सफर कर रही थी. जिसे दवाई खाने के लिए गर्म पानी की आवश्यकता थी. जब पैंट्री कार के कर्मी उस बोगी में आए तो युवक ने उनसे गर्म पानी के लिए रिक्वेस्ट की. उन्होंने कारण भी बताया कि उसे गर्म पानी क्यों चाहिए लेकिन पैंट्री कार के कर्मियों से उसे गर्म पानी नहीं मिला. इसके बाद युवक ने कुछ ऐसा काम किया. जो उसके लिए बहुत भारी पड़ा.

दरअसल, युवक ने पैंट्री कार कर्मियों द्वारा गर्म पानी नहीं मिलने पर अपने बैग से इलेक्ट्रिक केतली निकाली. और कोच के चार्जिंग प्वॉइंट में केतली लगाकर उससे गर्म पानी किया और उसके बाद उस बुजुर्ग महिला को गर्म पानी दिया. हालांकि युवक के ऐसा करने पर ट्रेन के स्टाफ ने उन्हें टोका. जिसके बाद उसने अपनी इलेक्ट्रिक केतली को चार्जिंग प्वॉइंट हटा लिया. वहीं इसकी जानकारी प्रयागराज रेल मंडल से अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन को दे दी गई. जिसके बाद ट्रेन के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ एएसआई ओमवीर सिंह और स्टाफ उस कोच में पहुंचे. जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button