
शिमला। मंडी जिले में भारी बारिश के चलते एक निजी बस खाई में जा गिरी। इससे दो यात्रियों की मौत हो गई। इस दौरान बस में 25 -30 से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे । घटना मंडी-जाहू मार्ग पर पत्रीघाट के निकट आज सुबह हुई। बस जाहू से मंडी जा रही थी। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है। बस 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी है। भारी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकला जा सका। बस में सवार सभी लोगों को चोटें आई हुई है। बस के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है। उसकी पहचान घुमारवीं के हटवाड़ के गांव कोट के राजगीर चंद पुत्र ब्रह्म लाल के रूप में हुई है। मृतक बस का चालक बताया जा रहा है और ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई है।
