Chhattisgarh

जगदलपुर से रायपुर आ रही यात्री बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की बताई जा रही है. बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही हड़कंप मच गया था। आसपास के लोग बचान के लिए दौड़े थे। जैसे ही बस में आग लगी सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button