Madhya Pradesh

फ्लाइट लेट होने पर यात्री ने क्रू और सुरक्षा स्टाफ के साथ किया विवाद

Share

इंदौर एयरपोर्ट पर एक गंभीर सुरक्षा घटना सामने आई है, जब इंडिगो की 6E-6002 फ्लाइट में सवार यात्री सुनील कुमार सिंह ने फ्लाइट लेट होने को लेकर उग्र व्यवहार किया। उसने फ्लाइट क्रू मेंबर याशी सांगवान और रिया आर्या के साथ बदतमीजी की और पास बैठे अन्य यात्रियों से भी अभद्र व्यवहार किया। स्थिति बिगड़ने पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा स्टाफ शरीफ कुरैशी को बुलाया गया, लेकिन यात्री ने उनसे भी तीखी बहस की और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई। क्रू मेंबर्स ने स्थिति को संभाला और आरोपी को काबू में किया। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई और एरोड्रम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button