ChhattisgarhRegion
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के रद्द होने की तिथि में आंशिक संशोधन

रायपुर। अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के लखनऊ रेल मंडल के अंतर्गत गोरखपुर स्टेशन – गोरखपुर केंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन को गोरखपुर स्टेशन से जोडऩे का कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप 25 अप्रैल एवं 3 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एवं 27 अप्रैल एवं 5 मई, को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द होने की घोषणा की गई थी।
रेलवे प्रशासन द्वारा इन दोनों गाडिय़ों के रद्द होने की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। अब गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 25 अप्रैल व 2 मई को तथा गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अप्रैल व 4 मई को रद्द रहेगी।
