ChhattisgarhRegion

अक्षय तृतीया पर मनाया गया परशुराम का प्रगटोत्सव

Share


रायपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर दुर्गा मंदिर में भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्रगटोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम की विशेष पूजा की गई।

अक्षय तृतीया पर मनाया गया परशुराम का प्रगटोत्सव
समिति के सोनल सेन में बताया कि कार्यक्रम में श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी पण्डित सुनील पांडेय ने परशुरामकी सक्षिप्त कथा का व्यख्यान किया एवं उपस्थित जनों के साथ संगीतमय परशुराम चालीसा पाठ किया। इसके साथ ही चारों वेदों और शस्त्रों की पूजा की गई। संध्या 7 बजे श्री परशुराम जी की महाआरती की गई। तत्पश्चात उपस्थित जनों को खिचड़ी लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सुरेश गुप्ता, पार्षद कुलेश्वर साहू, पार्षद घनश्याम पंड्या, नरेंद्र शर्मा, चन्दू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, निर्मल शर्मा, मनीष सेन, ललित शर्मा, राजू पुरोहित, राजेश शर्मा, राहुल शर्मा, विकास पुरोहित, श्रीकांत उपाध्याय, गोपाल शर्मा, लक्की अग्रवाल, सुजल शर्मा, सोनू यादव एवं सैकड़ों महिला, पुरुष एवं युवा उपस्थित थे।

अक्षय तृतीया पर मनाया गया परशुराम का प्रगटोत्सव
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button