Parliament Session: राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण के कई हिस्से रिकॉर्ड से हटाए
Parliament Session: लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर सदन से सड़क तक हंगामा देखने को मिला. इस बीच अब लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं.
हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार को घेरते हुए कई टिप्पणी की थी. जिसपर जमकर हंगामा मच गया था. इस कड़ी में अब लोकसभा स्पीकर की ओर से यह कार्रवाई की गई है.
राहुल गांधी की टिप्पणी पर हुआ विवाद
सोमवार को राहुल गांधी ने बतौर नेता विपक्ष अपना पहला भाषण दिया। राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह 24 घंटे हिंसा, नफरत और झूठ बोलते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच के साथ खड़ा होना चाहिए और सच से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। अहिंसा फैलानी चाहिए।’ राहुल की इस बात पर पीएम मोदी ने आपत्ति जताई तो राहुल गांधी ने कहा कि मैंने भाजपा को हिंसक कहा है, नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।