Sports

पेरिस पैरालंपिक : भारत ने सात गोल्ड समेत 29 मेडल जीतकर रचा इतिहास

Share

Paris Paralympic 2024 : इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने देश का सीना चौड़ा कर दिखाया है। इसके साथ ही भारत का पैरालंपिक खेलों में अभियान भी समाप्त हो गया जिसमें उसने रिकॉर्ड 29 मेडल जीते। इसमें भारत ने सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के रिकॉर्ड के साथ पेरिस पैरालंपिक खेलों का समापन किया। इस दौरान भारत का पैरालंपिक में 18वें स्थान पर रहना तय है।

वही, भारत तोक्यो में पिछले पैरालंपिक खेलों में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल के साथ 24वें स्थान पर था। पूजा रविवार को भारत की तरफ से खेलने वाली अकेली खिलाड़ी थी। उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में शीर्ष तीन में जगह बनाने की जरूरत थी लेकिन वह 1:17.03 का समय ही निकाल पाई जो इटली की तीसरे स्थान पर रहीं एलोनोरा डी पाओलिस से 7.03 सेकंड अधिक था। भारत के एकमात्र पुरुष कैनो धावक यश कुमार शनिवार को केएल1 200 मीटर सेमीफाइनल में पांचवें स्थान पर रहे थे।

1अवनि लेखराशूटिंगमहिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1गोल्ड
2मोना अग्रवालशूटिंगमहिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1ब्रॉन्ज
3प्रीति पालएथलेटिक्समहिला 100 मीटर T35ब्रॉन्ज
4मनीष नरवालशूटिंगपुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1सिल्वर
5रुबीना फ्रांसिसशूटिंगमहिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1ब्रॉन्ज
6प्रीति पालएथलेटिक्समहिला 200 मीटर T35ब्रॉन्ज
7निषाद कुमारएथलेटिक्सपुरुष हाई जंप T47सिल्वर
8योगेश कथूनियाएथलेटिक्सपुरुष डिस्कस थ्रो F56सिल्वर
9नितेश कुमारबैडमिंटनपुरुष एकल SL3गोल्ड
10थुलासिमाथी मुरुगेसनबैडमिंटनमहिला एकल SU5सिल्वर
11मनीषा रामदासबैडमिंटनमहिला एकल SU5ब्रॉन्ज
12सुहास यथिराजबैडमिंटनपुरुष एकल SL4सिल्वर
13राकेश कुमार / शीतल देवीआर्चरीमिश्रित टीम कंपाउंड ओपनब्रॉन्ज
14सुमित अंतिलएथलेटिक्सपुरुषों का जैवलिन थ्रो F64गोल्ड
15निथ्या श्री सिवानबैडमिंटनमहिला एकल SH6ब्रॉन्ज
16दीप्ति जीवनजीएथलेटिक्समहिला 400 मीटर T20ब्रॉन्ज
17मरियप्पन थंगावेलुएथलेटिक्सपुरुष ऊंची कूद T63ब्रॉन्ज
18शरद कुमारएथलेटिक्सपुरुष ऊंची कूद T63सिल्वर
19अजीत सिंहएथलेटिक्सपुरुष भाला फेंक F46सिल्वर
20सुंदर सिंह गुर्जरएथलेटिक्सपुरुष भाला फेंक F46ब्रॉन्ज
21सचिन खिलारीएथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट F46सिल्वर
22हरविंदर सिंहतीरंदाजीपुरुष इंडिविजुअल रिकर्व ओपनगोल्ड
23धरमबीरएथलेटिक्सपुरुष क्लब थ्रो F51गोल्ड
24प्रणव सूरमाएथलेटिक्सपुरुष क्लब थ्रो F51सिल्वर
25कपिल परमारजूडोपुरुष 60 किग्रा J1ब्रॉन्ज
26प्रवीण कुमारएथलेटिक्सपुरुष हाई जंप T64गोल्ड
27होकाटो होतोझे सेमाएथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट F57ब्रॉन्ज
28सिमरनएथलेटिक्समहिला 200 मीटर T12ब्रॉन्ज
29नवदीप सिंहएथलेटिक्सपुरुष भाला फेंक F41गोल्ड
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button