Sports
Paris Olympics 2024 : लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल की रेस से बाहर, कल ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलिंपिक के आज रविवार को 8वें दिन का खेल जारी है। इसी बीच भारतीय हाॅकी टीम ने जहां एक तरफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई तो दूसरी तरफ बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला हार गए।
उन्हें सेमीफाइनल में डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से हराया। यह मुकाबला 54 मिनट तक चला। लक्ष्य सेन अब कल ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
बॉक्सिंग के विमेंस 75kg में भारतीय बॉक्सर लवलीना को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की ली किअन ने 4-1 से हराया। पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अब तक 3 पदक जीते हैं। ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं। ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत ने निशानेबाजी में 3 पदक जीते हैं।