Sports

Paris Olympics 2024 : विवादों भरा रहा अर्जेंटीना Vs मोरक्को फुटबॉल मैच, फैंस ने मचाया हंगामा

Share

पेरिस ओलंपिक 2024 में 24 जुलाई से फुटबॉल और रग्बी सेवेंस के मुकाबलों के शुरुआत हो गई। इसमें अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच खेले गए फुटबॉल मैच में विवाद भी देखने को मिला जिसमें फैंस ने जमकर हंगामा काटा। इस मैच में अर्जेंटीना की टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसमें मोरक्को ने उन्हें 2-1 से मात दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट एटीने के ज्योफ्री गुइचर्ड स्टेडियम में खेला गया जिसमें एक समय मोरक्को की टीम ने 2-0 से मुकाबले में बढ़त बना रखी थी, जिसके बाद अर्जेंटीना जो स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के बिना पेरिस ओलंपिक में खेल रही है उनकी तरफ से क्रिस्टियन मदीना ने 2 गोल करने के साथ मैच को 2-2 की बराबरी पर भी ला दिया था, लेकिन यहीं से स्टेडियम में मैच देखने आए मोरक्को के फैंस का जमकर बवाल देखने को मिला।

अर्जेंटीना की टीम ने जब इस मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर ला दिया तो स्टैंड में बैठे मोरक्को टीम के दर्शकों ने अचानक मैदान पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को निशाना बनाया। इस दौरान कुछ दर्शक फील्ड पर भी आ गए थे, जिनको पुलिस ने पकड़कर मैदान से बाहर किया और अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को सुरक्षा भी देनी पड़ी। अंत में पूरे स्टेडियम को खाली कराने के बाद इस मुकाबले को दर्शकों के बिना ही पूरा कराया गया। वहीं मैच रेफरी ने अर्जेंटीना के दूसरे गोल को भी रद्द कर दिया, जिससे मोरक्को की टीम इस मुकाबले को 2-1 से जीतने में कामयाब हो सकी।

इस मुकाबले को लेकर पेरिस 2024 की ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अर्जेंटीना के खिलाड़ी क्रिस्टियन मेदिना द्वारा इंजरी टाइम में किए गए गोल को रेफरी ने ऑफसाइड करार देने के साथ इसे रद्द कर दिया। वहीं इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों और फैंस का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं अर्जेंटीना टीम के कोच जेवियर माशचेरानो ने भी मैच के बाद कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सर्कस था, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button