पप्पू यादव ने पूर्णिया से दाखिल किया नामांकन
Pappu Yadav Nomination : पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर भी उन्होंने निशाना साधा और उनसे नफरत की राजनीति छोड़ने को कहा।
सहयोगी राजद की बीमा भारती के नामांकन पत्र दाखिल करने के बावजूद यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उनहोंने साफ तौर पर कहा कि पप्पू पूर्णिया का प्रतीक है और इसके विपरीत। आज पहली बार न कोई संगठन है, न धर्म है, न जाति है, बस इंसानियत है।
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
नामांकन फाइल करने से पहले पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि वे नफरत की राजनीति छोड़ें। मोहब्बत भी कर लेते अपने इंडिया गठबंधन से। राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। मुझे हमेशा लालू यादव के आशीर्वाद की उम्मीद है। मेरा समर्पण यहां के लोगों के साथ है। मैं बिहार के लोगों से प्यार करता हूं। मैं लोगों की इज्जत भी करता हूं।