CrimeMadhya Pradesh

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप

Share

भिंड । जिले के गोहद थाना क्षेत्र में देर रात हुई आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि होटलों और ढाबों पर बड़े पैमाने पर शराब परोसी जा रही है। आबकारी विभाग ने रात करीब 10 बजे कार्रवाई शुरू की और नगर के कई प्रतिष्ठानों पर छापे मारे।

गोहद रोड मंडी तिराहे के पास स्थित गुलाब होटल पर पुलिस ने दो लोगों को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जबकि दीपांशी होटल पर पांच अन्य लोगों को शराब पीते हुए पाया गया। इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि होटलों और ढाबों पर शराबखोरी की शिकायतें लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थीं। शाम होते ही होटल और ढाबों में शराब पीने वालों की भीड़ जमा होने की जानकारी पहले ही स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद इस अभियान को अंजाम दिया गया।

शहर के विभिन्न होटलों पर हुई इस कार्रवाई में, आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36ए बी के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में न केवल शराब पीने वालों को बल्कि होटलों के मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है, क्योंकि उनके प्रतिष्ठानों पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आगे इस तरह की गतिविधियां न हों। इस छापेमारी ने स्थानीय प्रशासन की सतर्कता को उजागर किया है और भविष्य में इस तरह के अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए एक मजबूत संदेश दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button