ChhattisgarhMiscellaneous

पामगढ़ की कांग्रेस विधायक का एक कथित ऑडियो वायरल होने से हड़कंप

Share

जांजगीर-चाम्पा। पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे रेत माफिया से पैसों की डील करती हुई सुनाई दे रही हैं। ऑडियो में विधायक कह रही हैं कि कलेक्टर को 2 लाख, एसडीएम को 2 लाख और खुद को 5 लाख रुपये देने होंगे, तभी काम करने दिया जाएगा। इसके अलावा राघवेंद्र नाम के व्यक्ति को 1 लाख रुपये देने की बात भी कही गई है, जिससे कुल मासिक भुगतान 10 लाख रुपये होता है।

  • कथित ऑडियो: विधायक शेषराज हरबंश और रोशन नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत
  • रेत खनन: सौदे और रकम पर सहमति बनाने की बातचीत
  • मासिक भुगतान: कलेक्टर, एसडीएम और विधायक के लिए कुल 10 लाख रुपये
    विधायक शेषराज हरबंश ने इस मामले में सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जहां वे ऑडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देंगी और अपना पक्ष स्पष्ट करेंगी। यह मामला कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है, जबकि सत्ता पक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button