7 से 13 दिसंबर तक हारम में पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिव महापुराण कथा

दंतेवाड़ा। जिले के गीदम से लगे हारम में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करेंगे, 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजन चलेगा। आयोजन समिति की माने तो हर दिन एक से डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। वहीं अफवाह है कि आयोजन समिति श्रद्धालुओं के लिए 700 रुपए में एक-एक पास बेच रही है। बिना पास के एंट्री नहीं मिलने की बात सामने आई है। हालांकि, इस अफवाह को आयोजकों ने गलत बताया है।
आयोजक अभिलाष तिवारी ने कहा कि शिव महापुराण में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं से एक रुपए भी नहीं लिया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम है, इसमें शामिल होने वाले हर एक भक्त का प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होने बताया कि पूरे नगरवासियों के सहयोग से विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन कमेटी में विजय प्रसाद तिवारी मुख्य आयोजक हैं। अभिलाष तिवारी आयोजक हैं। वहीं जय प्रकाश सिंह अध्यक्ष, राकेश कुमार मिश्रा सचिव, कृष्णाचंद अवस्थी कोषाध्यक्ष, राजेश गुप्ता (झल्लर) महामंत्री, जगदीश राठी मंत्री और पंचू साहू व्यवस्थापक हैं।
अभिलाष तिवारी ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में बृहद स्तर पर धर्मांतरण हो रहा है। हमारा ये क्षेत्र शिवमय है, बारसूर से लेकर संभलूर सभी जगह सदियों पुराना शिवजी का मंदिर है। इसलिए हम यहां के लोगों को धार्मिक रूप से जोडऩे के लिए शिव महापुराण करवा रहे हैं। जिस दिन से कार्यक्रम होने की खबर फैली तब से आस-पास गांव के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होने जबरदस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं ग्रामीण इलाकों में धर्मांतरण रुके।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर करीब 400 से 500 की संख्या में जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। सीसीटीव्ही कैमरों से शहर की हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। बारसूर, दंतेवाड़ा और बीजापुर इन तीनों सड़कों पर भी आउटर कार्डन में सुरक्षा व्यवस्था होगी।







