ChhattisgarhMiscellaneous

पंडरिया विधायक नर्मदा के जल से डोंगरिया और भोरमदेव में करेंगी जलाभिषेक

Share

कवर्धा। सावन के दूसरे सोमवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मां नर्मदा के जल के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत की । अमरकंटक से कांवड़ लेकर डोंगरिया स्थित जलेश्वर महादेव और भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी। गौरतलब है कि आज सुबह अमरकंटक पहुंचकर विधायक भावना बोहरा ने विधि-विधान से मां नर्मदा की पूजा की और प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना कर संकल्प के साथ यात्रा की शुरुआत की । इस दौरान ‘बोल बम’ और ‘हर हर नर्मदे’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। विधायक पिछले चार वर्षों से अमरकंटक में प्रदेश में आने वाले कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क भंडारे का आयोजन कर रही हैं। इसमें ठहरने, भोजन और जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाती है।
सावन के इस पावन माह में कवर्धा से लेकर अमरकंटक तक हर ओर “हर हर महादेव” की गूंज सुनाई दे रही है। पंचमुखी बूढ़ा महादेव और भोरमदेव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यह पदयात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जनसेवा, सामाजिक एकता और प्रकृति से जुड़ाव की सशक्त मिसाल भी बन रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button