पंचायत ने लगाए साजिश के आरोप, अवैध उत्खनन पर रोक की उठाई मांग

कोरबा। शहर के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदुरमल में संचालित रेत घाट को लेकर चल रहे विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर अवैध वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं पंचायत और ग्रामवासी इसे एक सुनियोजित साजिश बता रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार संजू वैष्णव ने अवैध वसूली के आरोपों को पूरी तरह निराधार करार देते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ग्राम पंचायत की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
पंचायत के मुताबिक 14 अप्रैल 2025 को विशेष ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कुदुरमल रेत घाट का संचालन ग्राम पंचायत को सौंपा गया था। लेकिन सरपंच की तबीयत खराब होने के कारण 24 मई 2025 तक रॉयल्टी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी इसी का फायदा उठाकर अवैध रेत उत्खनन दिन-रात जारी है।
अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सरपंच और पंचों की सहमति से ग्रामवासियों को रेत घाट के प्रवेश द्वार पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। लेकिन हालात तब बिगड़े जब कुछ ट्रैक्टर मालिकों ने रेत निकालने के एवज में ग्रामवासियों को ₹200 की पेशकश की और मना करने पर मारपीट व धमकी देने लगे।
