Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में पंचायत विभाग का मासिक ग्रेडिंग सिस्टम लागू

मध्यप्रदेश में पंचायत विभाग के कामों की मासिक ग्रेडिंग शुरू की जाएगी। यह ग्रेडिंग प्रत्येक जिले के प्रदर्शन के आधार पर हर महीने की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन की सामान्य सभा की बैठक में पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी अमला सतत निगरानी रखे और प्रतिमाह फील्ड विजिट करके योजनाओं की जमीन पर स्थिति का आकलन करे। इसके अलावा, जो जिले अच्छे नवाचार कर रहे हैं, उन्हें अन्य जिलों में लागू किया जाए और किसी भी अनियमितता या गड़बड़ी पर तत्काल कार्यवाही की जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना भी अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।







