सुहिणी सोच में पल्लवी अध्यक्ष, रेनु बनी सचिव, 18 को लेंगी शपथ

रायपुर। सिंधी समाज की महिलाओं की प्रमुख संगठन सुहिणी सोच में वर्ष 2026 के लिए पल्लवी चिमनानी अध्यक्ष व रेनु कृष्णानी सर्वसमति से सचिव निर्वाचित हुई। इसकी घोषणा फाउंडर मनीषा तारवानी द्वारा की गई। यह एक वर्ष का कार्यकाल होगा जिसका शपथ ग्रहण समारोह 18 दिसम्बर 2026 को वीमतारा हॉल शांतिनगर में आयोजित किया गया है। इस समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी और सचिव पूनम बजाज की जगह नई टीम पदभार ग्रहण करेगी। इस अवसर पर मनीशा तारवानी, दीक्षा बुधवानी, ईशानी तोतलानी, आरती मयानी, करिश्मा कमलानी, ज्योति बुधवान, माही बुलानी, मुस्कान लालवानी, विधा गंगवानी, जूही दरयानी, खुशी सोनी, महक होतवानी, पूनम बजाज के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
संगठन का लक्ष्य सामाजिक कार्यों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा के साथ आगे बढऩा है। नई कार्यकारिणी अपने कार्यकाल में महिलाओं के मार्गदर्शन और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। फाऊंडर मनिशा तारवानी ने बताया कि यह आयोजन सुहिणी सोच परिवार में नेतृत्व परिवर्तन और नई शुरुआत का प्रतीक है। मीडिया प्रभारी कविता नारा ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में संगठन की सक्रियता और अधिक बढ़ावा मिलेगा।






