Chhattisgarh

पखांजुर छात्रावास में सुविधाओं और सुरक्षा की कमी

Share

पखांजुर में आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर लापरवाही और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बुनियादी सुविधाओं जैसे बिस्तर, गद्दा, सेनेटरी पैड और सुरक्षा का पूर्ण अभाव है, और ठंड के मौसम में उन्हें बिना बेडशीट जमीन पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। छात्रावास का नया भवन लाखों रुपये की लागत से बना है, लेकिन सुविधाएं शून्य हैं। शिकायत करने पर छात्राओं को कहा जाता है कि “पहले पैसा दो, तभी सामान मिलेगा।” भोजन की गुणवत्ता भी खराब है, रोजाना सड़ी-गली या अधपकी सब्जियां दी जाती हैं, और साफ-सफाई की व्यवस्था नाममात्र है। छात्रावास में CCTV नहीं है और अधीक्षिका केवल 1–2 दिन ही रहती हैं, जिससे रात में छात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह जोखिम में है। 28 अगस्त को की गई पिछली शिकायत के बावजूद कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं ने जिला प्रशासन से तुरंत जांच, सुरक्षित वातावरण और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। पखांजुर एसडीएम टिकाराम नेताम ने मीडिया से जानकारी मिलने की पुष्टि की और जांच कराने तथा कमियों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button