InternationalLife StyleMiscellaneous
नापाक आतंकिस्तान ने दागी भारत पर आठ मिसाइले, सेना ने हवा में उड़ाया मार गिराया

नई दिल्ली । पाकिस्तान की ओर से 8 मिसाइलें भारत पर दागी गई हैं। इन पाकिस्तानी मिसाइल को इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है।
पाकिस्तान के मिसाइल अटैक से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ये मिसाइलें जमीन पर गिर ही नहीं पाई हैं। उससे पहले ही इन्हें तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान शहर में जंगी सायरन बजाए गए हैं। हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट किया गया है। स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है।
