Chhattisgarh

ओडिशा से धान तस्करी, 400 बोरी के साथ ट्रक जब्त

Share

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ओडिशा की सीमा से लगे इलाकों में बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गई है। हमेशा की तरह इस बार भी ओडिशा से धान लाकर उसे समर्थन मूल्य में बेचने के लिए अवैध भंडारण शुरू कर दिया गया है। प्रशासन को इसकी भनक लगते ही अलर्ट मोड में रखा गया है। बीती रात देवभोग तहसीलदार ने ओडिशा के नवरंगपुर जिले की सीमा से 400 बोरी से अधिक धान से भरा एक ट्रक पकड़ा, जो ओडिशा पासिंग का था। सूचना मिली थी कि यह ट्रक लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में धान उतार रहा था। जब तहसीलदार ने वाहन को रोका, तो चालक कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में प्रति एकड़ अधिकतम 10 से 12 क्विंटल तक ही धान की पैदावारी होती है, जबकि सरकार किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ तक धान की खरीदी करती है। ऐसे में उत्पादन और खरीदी की मात्रा के अंतर को पूरा करने के लिए कुछ किसान ओडिशा से धान लाते हैं। ओडिशा में दोनों सीजन में धान की भरपूर पैदावारी होती है, जिसके कारण वहां से कम कीमत पर धान खरीदकर बिचौलिए इसे छत्तीसगढ़ में ऊंचे दाम पर बेचते हैं और भारी मुनाफा कमाते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button