धान खरीदी ठप डोकराभाठा केंद्र में किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

डोकराभाठा धान उपार्जन केंद्र में लगातार तीन दिन से धान खरीदी ठप रहने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। 6, 7 और 8 जनवरी को केंद्र पर एक भी क्विंटल धान की तौल नहीं हो सकी, जबकि किसानों को महीनों पहले टोकन कटवाकर ट्रैक्टर भरकर केंद्र तक आना पड़ा। समस्या का मुख्य कारण उपार्जित धान का समय पर उठाव न होना बताया गया है। केंद्र की बफर क्षमता 62,000 क्विंटल है, लेकिन अब तक केवल 2,310 क्विंटल का ही परिवहन हो पाया है। समिति ने दिसंबर से अधिकारियों को परिवहन तेज करने के लिए पत्र भेजे थे, लेकिन सुधार नहीं हुआ। इसके कारण किसानों को बार-बार खाली लौटना पड़ रहा है, जिससे समय और परिवहन खर्च बढ़ रहा है और मौसम के कारण धान खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि जिला प्रशासन कागजों में धान खरीदी को सुचारू और भुगतान को पूर्ण बता रहा है, डोकराभाठा केंद्र की वास्तविक स्थिति इन दावों को झूठा साबित करती है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि समस्या अचानक नहीं आई और अब किसानों को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है।







