कबीरधाम में धान खरीदी घोटाला, 2272 क्विंटल धान गायब, प्रभारी पर FIR

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सरकारी धान खरीदी व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जहां पेंड्रीकला धान उपार्जन केंद्र की जांच के दौरान 2272 क्विंटल धान की कमी पाई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। भौतिक सत्यापन और रिकॉर्ड मिलान में दस्तावेजों में दर्ज मात्रा और गोदाम में मौजूद धान के बीच बड़ा अंतर सामने आया, जिसके बाद खरीदी प्रभारी विवेक चंद्राकर को जिम्मेदार ठहराया गया। प्रशासन की शिकायत पर कुंडा थाना में उसके खिलाफ अमानत में खयानत और कूट रचना सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इसे गंभीर आर्थिक अपराध बताते हुए कहा कि मामले में आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।







