Chhattisgarh

धान खरीदी बफर लिमिट से दोगुनी, उठाव के लिए मिलर कम

Share

देवभोग और गोहरापदर क्षेत्र के कुल 27 खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट से ढाई गुना ज्यादा धान खरीदी हो गई है, जिससे केंद्रों में रखरखाव और व्यवस्थापन की समस्या पैदा हो गई है। देवभोग के 10 केंद्रों में 2 लाख 41 हजार क्विंटल और गोहरापदर के 17 केंद्रों में 3 लाख 45 हजार क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है, जबकि निर्धारित बफर लिमिट क्रमशः 1 लाख 20 हजार और 1 लाख 69 हजार क्विंटल थी। मिलर भी उठाव के लिए पीछे हट रहे हैं, क्योंकि पिछले परिवहन चार्ज और कस्टम मिलिंग के करोड़ों रुपए का भुगतान शासन से लंबित है। जिला विपणन अधिकारी किशोर चंद्रा ने बताया कि सोमवार से उठाव शुरू होगा, लेकिन मिलरों की संख्या कम होने के कारण पड़ोसी जिले के मिलरों से अनुबंध करना पड़ रहा है। इस स्थिति के चलते यदि जल्द उठाव नहीं हुआ तो आने वाले सप्ताह में कई केंद्रों में धान खरीदी बंद होने का खतरा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button