ChhattisgarhCrime
धान लदे ट्रक में लगी आग
गरियाबंद। पैरी नगर स्थित मां कर्मा राइस मिल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धान से भरी ट्रक जलकर राख हो गया। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह घटना बीते दिनों की रात 2 बजे की बताई जा रही है। धान से लदे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से ट्रक जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक में 200 कट्टा धान लोड था। आग लगने कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।
मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, ट्रक में लोड 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। देर रात दो बजे पूर्व नपा अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
