ChhattisgarhRegion
डिलीवरी एप ब्लिंकिट के 700 से अधिक कर्मचारी गए हड़ताल पर

रायपुर। डिलीवरी एप ब्लिंकिट के 700 से अधिक कर्मचारियों ने बुधवार को काम बंद कर शंकर नगर बीटीआई मैदान में एकत्रित होकर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों कहना था कि कंपनी ने न केवल इनका वेतन घटाया बल्कि 10 मिनट में ग्राहक को डिलीवरी ना करने पर उन पर पेनाल्टी लगाना शुरू कर दिया था। साथ ही साथ इन्हें इन टाइम डिलीवरी का इंसेंटिव नहीं दिया जा रहा। 10 मिनट में सामान पहुंचाने के चक्कर में कर्मचारी हादसे का शिकार हो रहे हैं और दुर्घटना होने पर कंपनी इलाज भी नहीं कराती है। इस हड़ताल की वजह से आज कच्चे पक्के खाद्यान्न, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सभी तरह के सामानों की डिलीवरी नहीं हो पाई। दोपहर बाद इन लोगों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाया।







