ChhattisgarhRegion
दो प्रधान प्राचार्य में एक बने डीईओ और एक सहायक संचालक
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने दो ई संवर्ग के प्रधान प्राचार्यां का तबादला करते हुए एक को डीईओ और एक को सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया। जारी आदेश के अनुसार भारती प्रधान को प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी कोंडागांव और आदित्य चांडक को सहायक संचालक कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर में पदस्थ किया गया है।