ChhattisgarhRegion

674 शराब दुकानों में 420 शराब दुकान हुए कैशलेस

Share


रायपुर। राज्य में 674 शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है जिनमें से 420 शराब दुकानों में कैशलेस सुविधा प्रारंभ हो चुकी है और 254 शराब दुकानें केवल नगद भुगतान से संचालित हो रही है। यह जानकारी प्रश्नकाल के दौरान श्रीमती विधायक अंबिका मरकाम के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित उत्तर में दिए।
विधायक अंबिका मरकाम ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि छ.ग. के सभी शराब दुकानों को कैशलेस (ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम) लागू किया गया है? यदि नहीं, तो कब तक लागू होगा? कितनी शराब दुकानें कैशलेस हैं ? कितनी दुकानें नकद भुगतान से संचालित हो रही हैं?
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कुल 674 शराब दुकानों में 420 शराब दुकानों में कैशलेस (ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम) लागू किया गया है जिनमें से 418 शराब दुकानों में ऑनलाईन एवं नगद दोंनो माध्यमों से भुगतान प्राप्त किया जा रहा है तथा 02 शराब दुकानें (1. विदेशी मदिरा दुकान टाटीबंद बार दुकान रायपुर, 2. प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान दुर्ग) पूर्णत: कैशलेस हैं। शराब दुकानों को कैशलेस करने के संबंध में कोई कार्यवाही प्रक्रियाधीन नहीं है। छत्तीसगढ़ के कुल 02 शराब दुकानें पूर्णत: कैशलेस है। 254 शराब दुकानें केवल नगद भुगतान से संचालित हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button