Chhattisgarh

बिजनेस एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

Share

रायपुर। 12 सितंबर| महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित, JCI सप्ताह के दौरान JC CA करण गुप्ता सर ने “Business with Artificial Intelligence” पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से व्यवसाय को तेजी और दक्षता से बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही उपयोग ग्राहक सेवा, मार्केटिंग, डेटा प्रबंधन और निर्णय लेने की प्रक्रिया में किया जा सकता है, जिससे व्यवसाय में लाभ और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त सुनिश्चित होती है।

प्रशिक्षण सत्र में सदस्यों को कई महत्वपूर्ण टूल्स और तकनीकों से अवगत कराया गया, जैसे GPTs ICON और प्रोजेक्ट आइकन बनाना, वेबसाइट निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से रिमाइंडर या साप्ताहिक रूटीन सेट करना, उन्नत तरीके से लोगो डिजाइन करना, AI बिंगो गतिविधि, वीडियो निर्माण और फ्लायर डिजाइन करना, तथा विभिन्न डिजिटल एडिटिंग टूल्स का उपयोग। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सदस्यों को डिजिटल युग में व्यवसाय को स्मार्ट, प्रभावी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था।

यह सत्र न केवल व्यापार में तेजी और लागत कम करने में सहायक रहा, बल्कि सदस्यों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और डिजिटल दुनिया में नई संभावनाओं को पहचानने के लिए प्रेरित भी किया। JCI सप्ताह में इस प्रशिक्षण ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की व्यावसायिक उपयोगिता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया और इसे व्यापारिक सफलता का एक महत्वपूर्ण साधन साबित किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button