कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन
रायपुर: महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा दिनांक 19/09/2024 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना था।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस प्रदर्शनी का उदघाटन डॉ. एम. के. चक्रधारी के द्वारा किया गया।
विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप डॉ. एम. के. चक्रधारी, सहायक प्राध्यापक (भौतिकी एवं नक्षत्रशास्त्री) भौतिकी अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर उपस्थित थे।
जिन्होंने टूल एवं ऐप्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चन्द्रमा एवं तारामण्डल का अवलोकन करने का समय, ग्रहों को कब और कहॉ देख सकते है, इसकी पूर्ण जानकारी दी।
साथ ही प्रौयोगिक संबंधी महाविद्यालय देशांतर और अक्षांश का अध्ययन कराया। सबसे बड़ा दिन एवं दिन-रात बराबर, सबसे छोटा दिन एवं शून्य छाया दिवस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की।
यह कार्यक्रम ”ओजोन डे” पर “Sky and the twinkiling stars” शीर्षक पर किया गया। जिसमें विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं द्वारा ओजोन परत के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के चलित मॉडलों का निर्माण।
कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. रिषि पाण्डेय एवं सहा. प्राध्यापक, स्नेहल राहटगॉवकर, नीलिमा निषाद, सी एच अलेखिया के सहयोग से पूर्ण हुआ।