ChhattisgarhCrime

अवैध रेत खनन मामले में विपक्ष ने किया बहिर्गमन

Share

रायपुर। विधानसभा में आज विपक्ष ने शून्य काल में रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, लगातार प्रदेश में अवैध रेत खनन पुलिस ओर माइनिंग वालों की देखरेख में चल रहा है। खदानों में गोलियां चल रही है। जिंदा आदमियों पर ट्रक चढ़ा दिए जा रहे हैं। इसे स्वीकृत कर चर्चा कराई जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की ग्राह्यता को अस्वीकार किया। इसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।
उमेश पटेल ने कहा, माइनिंग अधिकारियों को जब पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि हमें ऊपर से आदेश है कि इन्हें नहीं पकड़ना है। पत्रचार के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। रेत माफियों ने रायगढ़ जिले के मांड नदी का कोई किनारा नहीं छोड़ा है। यहां धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ।
देवेंद्र यादव ने कहा, आज के समय में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। मिलीभगत के साथ अवैध रेत खनन किया जा रहा है। दिलीप लहरिया ने कहा, महानदी में कई जगहों पर रेत की सप्लाई बारिश में भी नहीं हो पा रही है।. रेत माफिया गुंडागर्दी पर उतारू हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह निर्माण से संबंधित है। रेत खनन में माफिया नदियों को खाली कर रहे हैं। आपके जिले में गोलियां चला रही है, यह विषय बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए इसमें चर्चा कराना जरूरी है।. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, स्थगन की सूचना आज प्राप्त हुई। उन्होंने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की ग्राह्यता को अस्वीकार किया। इसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button