Madhya Pradesh

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा

Share

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन रहा, जिसमें विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे पर तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। तख्तियों पर लिखा था, “किसानों की चिड़िया बन खेत चुग रही सरकार”, “किसान के नाम पर सत्ता टिकाई, अब उसी किसान को भावांतर में डुबाई” और “मिट्टी में मिला सरकारी सपना, कर्ज में डूबना किसान अपना।” सदन में कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने आदिवासी जिलों में BLO (बैलट लेवल ऑफिसर) के भुगतान न होने और शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का मुद्दा उठाया। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का लगभग 10,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके अलावा विधानसभा में दुकान और स्थापना संशोधन विधेयक और नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button