ChhattisgarhCrime

महादेव सट्टा एप के संचालकों ने ईडी के स्पेशल कोर्ट में लगाया आवेदन

Share

रायपुर। ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार के प्रतिबंध लगाने के बाद महादेव सट्टा एप के संचालकनकर्ता सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी वारंट खारिज करने के लिए ईडी की विशेष अदालत में आवेदन लगाया है। इसमें 3 महीने के भीतर खुद पेश होने की बात कही है। इसकी ईडी कोर्ट में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।
प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल बीते दिनों कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। विशेष न्यायालय ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। उस गैर जमानती वारंट को कैंसिल करने के लिए सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हाईकोर्ट में आवेदन लगाया था। जिसे वृहद सुनवाई के बाद न्यायालय ने आवेदन को निरस्त कर दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button