ChhattisgarhRegion

ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया के सामने संदेश गया कि, भारत में सिंदूर का क्या महत्व होता है – साव

Share


रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की जीत पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है जिसमें 100 आतंकियों को मार गिराया यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं सक्षम सेना के चलते संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया के सामने संदेश गया कि भारत में सिंदूर का क्या महत्व होता है और भारत आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। भारत पाक के नापाक इरादों को ध्वस्त करने में पूरी तरह सक्षम है। लोगों को यह भी पता चला कि पाकिस्तान की हालत खराब है, पूरी दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है। साव ने कहा कि इस अभियान की बड़ी जीत यह है कि भारत पर किसी भी तरह का आतंकवादी हमला देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा। उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए भारत स्वतंत्र होगा। यह बहुत बड़ा निर्णय हुआ है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठ पर कहा कि, प्रदेश में बांग्लादेश घुसपैठियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति को पनाह नहीं मिलेगा। यहां संदिग्धों व्यक्तियों का रहना बंद होगा। ऐसे लोगों की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठन करने का बड़ा फैसला हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button