पटना-चर्लपल्लि-पटना के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा 1 अगस्त तक

रायपुर-बिलासपुर। गर्मी के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना-चर्लपल्लि-पटना के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
गाड़ी संख्या 03253 (पटना-चर्लपल्लि द्विसाप्ताहिक स्पेशल) ट्रेन पहले 17 मार्च से 28 मई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चल रही थी। अब इसका संचालन 30 जुलाई 2025 तक बढ़ाया गया है (कुल 22 फेरे)। गाड़ी संख्या 07255 (चर्लपल्लि-पटना साप्ताहिक स्पेशल) यह ट्रेन पहले 19 मार्च से 28 मई 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चल रही थी। अब यह 1 अगस्त 2025 तक चलेगी (कुल 11 फेरे)। गाड़ी संख्या 07256 (चर्लपल्लि-पटना साप्ताहिक स्पेशल) यह ट्रेन पहले 21 मार्च से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चल रही थी। इसका संचालन भी अब 1 अगस्त 2025 तक किया जाएगा (कुल 11 फेरे)।
समय-सारणी इस प्रकार है- 03253 पटना-चर्लपल्लि स्पेशल, पटना से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन बिलासपुर में 7:40 बजे आगमन, 7:45 बजे प्रस्थान, रायपुर (9:43/9:45), दुर्ग (10:10/10:20), गोंदिया (12:50/12:55) होते हुए बुधवार और शुक्रवार को सुबह 3:30 बजे चर्लपल्लि पहुँचेगी।
07255 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल, चर्लपल्लि से प्रत्येक बुधवार को रात 11:00 बजे रवाना होगी। गुरुवार को गोंदिया (11:40/11:45), दुर्ग (13:50/14:00), रायपुर (14:33/14:35), बिलासपुर (16:45/16:50) होते हुए शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे पटना पहुँचेगी। 07256 चर्लपल्लि-पटना स्पेशल चर्लपल्लि से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9:00 बजे रवाना होगी। शनिवार को गोंदिया (9:40/9:45), दुर्ग (11:50/12:00), रायपुर (12:33/12:35), बिलासपुर (14:45/14:50) होते हुए रविवार को सुबह 9:30 बजे पटना पहुँचेगी।
इन गाडिय़ों में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 12 स्लीपर 02 एसी-थ्री तथा 02 एसी-टू हैं।
दोनों दिशाओं में ये गाडिय़ाँ निम्न स्टेशनों पर ठहरेंगी-
तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमोह, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काघदनगर, बेल्लंपल्ली, पेद्दापल्ली और काजीपेट।
