ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित, तीसरी परीक्षा नवंबर में

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अगस्त में आयोजित दूसरी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें कक्षा 12वीं के 46.28% और कक्षा 10वीं के 30.02% विद्यार्थी सफल हुए हैं। अब तीसरी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बार ओपन स्कूल साल में तीन बार परीक्षा आयोजित कर रहा है। 12वीं की परीक्षा में कुल 11,718 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया, जिनमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 47.64 और बालकों का 45.22 रहा। वहीं, 10वीं के 17,821 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया, जिनमें बालिकाएं 32.67% और बालक 28.35% सफल हुए। जो विद्यार्थी दूसरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें तीसरी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
