ChhattisgarhRegion

बस्तर संभााग के सभी जिलों में 15 दिसंबर से सुबह-शाम दोनों समय की ओपीडी सेवाएं होगी बंद

Share


नारायणपुर। बस्तर संभााग में सीआरएमसी (नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन राशि) के 12 माह से लंबित भुगतान को लेकर संभाग के सभी जिलों नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर (जगदलपुर) के डॉक्टरों, स्टाफ नसों, आरएमए, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने आंदोलन को तेज कर दिया है। नारायणपुर समेत बस्तर के सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएचओ, कलेक्टर एवं एसपी को औपचारिक ज्ञापन सौंपकर 15 दिसंबर से पूर्ण ओपीडी सेवाओं के बहिष्कार की सूचना दे दी है।
नारायणपुर के डॉक्टर, नर्स एव स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि पिछले 12 महीनों का सीआरएमसी भुगतान लंबित होने से न केवल मनोबल प्रभावित हो रहा है, बल्कि लगातार दिए जा रहे आश्वासनों के बावजूद शासन स्तर से कोई ठोस आदेश जारी नहीं हुआ है। वर्तमान में सभी जिलों में संध्या ओपीडी बहिष्कार जारी है, परंतु 15 दिसंबर से सुबह और शाम दोनों समय की ओपीडी सेवाएं पूर्णत: बंद रहेंगी, जब तक कि भुगतान खातों में नहीं पहुंच जाता। स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट किया कि यह पूर्ण ओपीडी बहिष्कार बस्तर संभाग के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में लागू होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button