Chhattisgarh
ओपी चौधरी ने हाउसिंग बोर्ड सुधार और कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर। आवास मेले की सफलता पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड में नीतिगत सुधार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने 790 करोड़ का लोन चढ़ा कर बोर्ड को मृतप्राय स्थिति में छोड़ दिया था। पहले बिना डिमांड के कई प्रोजेक्ट शुरू हो जाते थे, जिससे समस्या और बढ़ गई थी। इसके अलावा, वित्त मंत्री ने धमतरी में कांग्रेस नेताओं की मारपीट पर भी टिप्पणी की और कहा कि सत्ता लोलुपता, रिश्वतखोरी, एक-दूसरे को नीचा दिखाना, लड़ाई-झगड़ा करना यह कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस एक डूबती नाव की तरह है और देश की जनता ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नकार दिया है।







