टीएस बाबा के पोस्ट पर ओपी चौधरी ने किया पलटवार

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ‘अंग्रेज चले गए, औलाद छोड़ गए’ कहावत भाजपा पर सटीक बैठती है। भाजपा अंग्रेजों की सिखाई विभाजनकारी राजनीति को आगे बढ़ा रही। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सिंहदेव के बयान पर पटलवार करते हुए कहा है कि अंग्रेजों के कौन करीब था यह सब जानते हैं। भाजपा देश की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के काम कर रही हैं।
सिंहदेव ने कहा है कि बहुसंख्यकों को डराना, अल्पसंख्यकों को अमानवीय बताना और नफरत फैलाकर वोट मांगना भाजपा का हथकंडा है। उन्होंने चुनाव आयोग से भी सवाल किया है कि क्या किसी दल को ऐसे नफरती और विभाजनकारी वीडियो साझा करनी चाहिए?
इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी रिमोट से सरकार चलाती थी। देश पर पहला हक माइनोरिटी का है, यह कांग्रेस ने पीएम से कहलवाया था।
