ChhattisgarhPoliticsRegion

सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तभी हमारे बस्तर की संस्कृति परम्परा की सुरक्षा के साथ-साथ देश का विकास होगा – महेश

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के ग्राम गरावंड में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल नगरनार प्रखंड के द्वारा आज बुधवार को सिरहा, पुजारी, गुनिया, नाईक पाईक, माझी, मुखिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप के द्वारा मावली माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन महादेव बघेल सरपंच गरावंड के द्वारा संचालित किया गया।
मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक ओर नक्सली हमरे समाज को तोड़ रहे हैं, दूसरी ओर ईसाई मिशनरी समाज को षडयंत्र के तहत खत्म करने में लगे हुए हैं। कुछ आदीवासी पढ़े-लिखे लोग हम हिंदू नही है, हम देवी-देवता को नही मानते कहते हुए प्रचार कर रहे हैं, जो कि घोर निंदनीय है। इन सभी लोगों का एक ही मकसद है, समाज को षडय़ंत्र पूर्वक खत्म कर विदेशी धर्म को बढ़ावा देना है। हम सभी सनातनी हिन्दू को एक होने और हम सभी को अपने गांव में लोगो को अपने संस्कृति परम्परा को बचाना हम सब लोगो का जिम्मेदारी है। नही तो आने वाले समय मे बांग्लादेश जैसे परिस्थिति बस्तर में भी होगा। मैं सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन करता हूं कि हम सभी सनातन धर्म को सुरक्षित रखे तभी हमारा बस्तर और हमारा देश आगे बढ़ेगा और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास होगा।
विशिष्ट अतिथि हरि साहू ने बताया कि सिरहा, पुजारी, गुनिया, नाईक, पाईक, मांझी, पटेल का कार्य क्या है, और कब से चलते आ रहा है। जब देश आजाद नही हुआ था, तब देश की व्यवस्था इन्ही लोगो से गांव हो या शहर इन्ही मुखियाओं से चलता था, तब गांव की संस्कृति रिती-निति परम्परा सब सुरक्षित था।
लेकिन जब से देश आजाद हुआ और पंचायत राज आया देश में चुनाव की प्रथा शुरू हुई और उसके कुछ साल बाद देश का विकास जरूर हुआ लेकिन समाज का नुकसान हुआ हम सब अपनी सस्कृति को भूलकर हम सब लोग सरकार के ऊपर निर्भर हो गए हैं। अब हम सबको अपना जिम्मेदारी को पहले की तरह काम करना है, ताकि हमारा समाज बचे । कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि छेत्र में किसी भी प्रकार का हिंदू विरोधी कार्य होगा उसका विहिप बजरंग दल
पुर जोर विरोध करेगा। जयराम नाग लेंस ने कार्यक्रम की समापन करते हुए सभी सिरहा, पुजारी, गुनिया, नाईक पाईक, माझी, मुखिया और माता बहन को आभार व्यक्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button