Uncategorized
राजेश शर्मा की पत्नी उमा शर्मा के अंतिम संस्कार में गिनती के लोग हुए शामिल

रायपुर। डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के नाम पर 60 करोड़ के घोटाले के आरोपी राजेश शर्मा ने आज देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में अपनी दिवंगत पत्नी उमा शर्मा का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान वहां केवल जेल के कर्मचारी और मीडिया कर्मी मौजूद थे। इसके लिए कोर्ट ने उन्हें अनुमति दी थी। कभी नामचीन थे। उस व्यक्ति की यह हालत काफी दयनीय थी। अपनी पत्नी के अंतिम समय में उसके साथ नहीं रहे थे। राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि कोर्ट से मंजूरी के बाद भी उसकी पत्नी का पर्याप्त इलाज जेल प्रशासन ने नहीं कराया। दोनों पति पत्नी गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद थे।
